नाटक में बच्ची को बचानेवाले पात्रें में एक ही सजीव पात्र है। उसकी कौन-कौन सी बातें आपको मजेदार लगीं? लिखिए।

बच्ची को बचाने वाले सजीव पात्रों में कौए की निम्नलिखित बातें मजेदार लगीं-

(1) कौआ समझदार है। जब वह दुष्ट आदमी को लड़की के पास आता देखता है तो भूत कहकर चिल्लाता है। कौआ की आवाज सुनकर आदमी भाग जाता है।


(2) लैटरबक्स, खंभा और पेड़ के साथ कौआ भी लड़की को उसके पिता से मिलवाने की प्लानिंग करता है। पुलिस का लड़की की तरफ ध्यान कैसे जाए, इसके लिए वह खंभे को तिरछा झुका होने के लिए कहता है। वह कहता है कि ऐसा करने से पुलिस को लगेगा कि वहां पर कोई दुर्घटना हुई है। वह बच्ची को तुरंत लेकर जाएंगे और उसका घर ढूंढने में मदद करेंगे।


(3) लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कौआ ‘कांव-कांव’ करते हुए दूसरों की चीजें उठाकर लाता है, जिससे लोगों का ध्यान लड़की पर जाए और वह अपने पापा से मिल सके।


2